इस साल पहली जुलाई को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। चाइना रेडियो इन्टरनेशनल द्वारा आयोजित"डिस्कवर चाइना"शीर्षक कार्यक्रम दो जून को पेइचिंग में शुरू हुआ। इसके तहत एक महीने तक करीब सौ देशी विदेशी संवाददाता शांगहाई, च्च्यांग, च्यांगशी, क्वेइचो, स्छ्वान और शान्नशी आदि प्रांतों व केंद्र शासित शहरों का दौरा करेंगे। उक्त स्थानों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के इतिहास का महत्वपूर्ण अर्थ है। इस गतिविधि को चलाने का मतलब है कि देशी विदेशी पत्रकारों की नज़र में एक बार फिर विश्व को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से अवगत कराया जाए और चीनी समाज के विकास व परिवर्तन की कवरेज की जाय।
कार्यक्रम की शुरूआती रस्म में सीआरआई के उप महा निदेशक मा बोह्वेइ ने जानकारी देते हुए कहा:
"चीन की राष्ट्रीय शक्ति के लगातार बढ़ोतरी और विश्व में उसके प्रभाव की मजबूती के चलते विश्व में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले चीन की जानकारी लेने की जिज्ञासा है। मौजूदा गतिविधि के आयोजन का मकसद देशी विदेशी संवाददाताओं की नज़र में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में चीन की वास्तविक स्थिति से अवगत कराना है।"
"डिस्कवर चाइना"गतिविधी के दौरान देशी विदेशी पत्रकार चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों का दौरा कर अपने अनुभवों के जरिए सारी दुनिया को वस्तुगत तौर पर चीन का परिचय देंगे।
स्छ्वान प्रांत में सीआरआई के देशी विदेशी पत्रकार लूतिंग पुल और तातू नदी की यात्रा करेंगे, जहां हुए दो बार के युद्धों में चीनी लाल सेना ने अहम जीत दर्ज की। कनाडा से आई सीआरआई पत्रकार आल्ली ने कहा:
"सछ्वान का दौरा मेरे लिए बहुत मूल्यवान अवसर होगा, जिससे मैं चीनी इतिहास के महत्वपूर्ण मोड़ की समझ ले सकूंगी। मैंने चीनी लाल सेना से जुड़ी पुस्तकें पढ़ी हैं और इसमें भारी पीड़ा व मुश्किलें महसूस होती थी। लेकिन इसके बारे में मेरे पास सवाल भी हैं। मौजूदा यात्रा के जरिए मैं खुद वहां जाकर महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं से जुड़े स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करूंगी और उनकी कहानी सुनूंगी। मुझे लगता है कि मौजूदा'डिस्कवर चाइना'गतिविधि मेरे लिए चीन की जानकारी लेने की खिड़की खोलेगी।"
पता चला है कि मौजूदा गतिविध बहुभाषी व बहु मीडिया के जरिए विश्व को सर्वांगीर्ण व वस्तुगत तौर पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा प्रगतिशील दलीलों और चीनी क्रांतिकारी व निर्माण की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जाएगा। चाइना रेडियो इंटरनेशनल के महा निदेशक वांग कङन्यान ने कहा:
"सीआरआई की मौजूदा गतिविधि में पत्रकार तथ्यों की रिपोर्ट करेंगे और विदेशियों की नज़र में चीन का परिचय दिया जाएगा। यह हमारी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ के लिए एक उपहार होगा, जो पार्टी के विदेशी सूचना प्रसारण प्रणाली की संपूर्णता के लिए सकारात्मक भूमिका निभाएगी।"
(श्याओ थांग)