हाल में जापान की विपक्षी पार्टियों लिबरल डेमोक्रोटिक पार्टी, न्यू क्लीन गवर्मेंट पार्टी व जापान सनराइज़ पार्टी ने संयुक्त रूप से सत्तारूढ़ पार्टी डेमोक्राटिक पार्टी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नाओटो कान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, दो जून को जापानी संसद के प्रतिनिधि सदन ने पूर्णाधिवेशन आयोजित कर इसे अस्वीकार किया।
इसी दिन दोपहर बाद प्रतिनिधि सदन के पूर्णाधिवेशन में मतदान के जरिए पक्ष में 293 और विपक्ष में 152 मतों से प्रस्ताव को अस्वीकार किया गया।
गौरतलब है कि नाओटो कान ने दोपहर को जापानी डेमोक्राटिक पार्टी के सांसद पूर्णाधिवेशन में कहा था कि वे भूकंप के बाद पुनर्निर्माण व फुकुशिमा परमाणू ऊर्जा संयंत्र दुर्घटना के निपटारे में प्रगति हासिल होने के बाद इस्तीफ़ा देना चाहेंगे। लेकिन उन्होंने इसकी स्पष्ट तिथि नहीं बतायी।
ध्यान रहे, जापानी लिबरल डेमोक्राटिक पार्टी ने पहली जून को अविश्वास प्रस्ताव पेश करते समय कहा था कि प्रधानमंत्री नाओटो कान सत्ता संभालने के काबिल नहीं हैं। उनके नेतृत्व में पुनर्निर्माण व फुकुशिमा परमाणु ऊर्जा संयंत्र दुर्घटना का निपटारा नहीं हो सकता।
(श्याओ थांग)