Web  hindi.cri.cn
लंडन ऑलंपिक आयोजन समिति ने मशाल रेले का मार्ग घोषित किया
2011-06-02 10:39:27

30वां ग्रीष्म ऑलंपिक अगले साल 27 जुलाई को लंडन में उद्घाटित होगा ।लंडन ऑलंपिक की मशाल रेले गतिविधि अगले साल 19 मई को शुरू होगी ।18 मई को लंडन आयोजन समिति ने मशाल रेले का मार्ग सार्वजनिक किया ।मशाल रेले ब्रिटेन के अंदर आयोजित होगा ,जिस की कुल लंबाई 8000 माइल होगी ।ऑलंपिक मशाल उद्घाटन के वक्त मुख्य स्टेडियम में पहुंचेगा ।यूनान के पुराचीन ऑलंपिक स्थल पर प्रज्वलित मशाल 18 मई 2012 को दक्षिण इंग्लैंड के मशहूर पर्यटन स्थल कोर्नवॉल पहुंचेगा ।मशाल रेले में कुल 8000 मशालधारक होंगे ।मशाल रेले को 70 दिन लगेगा और पूरे ब्रिटेन में चलेगा ।स्कोडलैंड ,वेल्स ,इंग्लैंड व उत्तर आयरलैंड के अलावा मशाल जर्से समेत 6 छोटे द्वीपों पर भी पहुंचाया जाएगा ।इस के अलावा आयरलैंड की राजधानी दुबलिन में मशाल रेले भी चलेगी ।हर दिन की रेले 12 घंटे होगी ।विभिन्न क्षेत्र मशहूर स्टेडियम ,ऐतिहासिक खंडहरों ,दृश्य स्थलों में रंग बिरेंगे कार्यक्रम आयोजित होंगे ।

लंडन ऑलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष सेपानस्टिएन को ने बताया कि ऑलंपिक मशाल ब्रिटेन की हर जगत को लाइटिंग करेगा ।मशाल रेले ब्रिटेन की भौगोलिक स्थतियों व सांस्कृतिक परंपराओं पर प्रकाश डालेगा ।मशाल रेले ऑलंपिक मनाने वाली सब से अच्छी शुरूआत है । ब्रिटिश ऑलंपिक मामलात मंत्री रोबर्ट ने कहा कि मशाल रेले ऑलंपिक हर ब्रिटिश के घर के द्वार पर लाएगा ताकि सभी लोग ऑलंपिक के आयोजन को मनाने का मौका प्राप्त कर सके ।यह पूरे देश व जनता की भावना दर्शाने का सब से अच्छा मौका है ।

लंडन ऑलंपिक आने के साथ साथ लंडन ऑलंपिक आयोजन समिति की आशा है कि विभिन्न गतिविधियों से ऑलंपिक के प्रति लोगों का उत्साह बढ सकेगा ।एक नवीन मत सर्वेक्षण से पता चला है कि अब सिर्फ 8 प्रतिशत ब्रिटिश ऑलंपिक के आयोजन पर उत्साहपूर्ण है ,जबकि 60 प्रतिशत लोगों ने इस के प्रति अरुचि व्यक्त की ।अपेक्षाकृत रूप से लंडन के अधिकतर नागरिकों ने ऑलंपिक के आयोजन पर रुचि व्यक्त की ।इस के अलावा वृद्धों की तुलना में ब्रिटिशि युवाओं को इस ऑलंपिक पर अधिक दिलचस्पी है ।पर लंडन ऑयोजन समिति के अध्यक्ष सेपानस्टिएन ने बताया कि ब्रिटिश का स्वभाव तो तेज नहीं है ।जैसे शाही परिवार की शादी देखने के लिए वे 6 हफ्ते से पहले सडक पर नहीं उतरेंगे ।शादी समारोह के तीन दिन से पहले उत्साहपूर्ण माहौल दिखाई दे सकेगा ।ऑलंपिक के प्रति लोगों की रुचि धीरे धीरे बढेगी ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040