चीन सरकार ने हाल में 2011 मादक पदार्थ विरोधी रिपोर्ट जारी की,जिस में कहा गया है कि चीन में मादक पदार्थ विरोधी विभागों ने 2010 में कुल 89 हजार मामलों का निपटारा किया और 1 लाख 10 हजार संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2010 में चीन ने कुल 86 लाख 90 हजार टन हेरोइन, आइस व अफ़ीम आदि मादक पदार्थ पकड़े और देश-विदेश में 40 से अधिक मादक पदार्थ तस्करों व माफिया सरगनाओं को गिरफ्तार किया गया।
(ललिता)