स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्रालय द्वारा हाल ही में किए गए एक सर्वे से पता चला कि नेपाल में 37.1 प्रतिश्त लोग धूम्रपान करते हैं। नेपाल में हर साल 15,000 लोग तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों का शिकार होकर अपनी जान गवां देते हैं।
मंगलवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नेपाल में लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम जैसे रैलियों, सेमिनारों का आयोजन किया गया जहाँ लोगों को तंबाकू के सेवन और उससे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे असर के बारे में बताया गया।
हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस ( वर्ल्ड नो टोबैको डे) होता है। हालांकि, संसद द्वारा पारित सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध करने के कानून को अभी तक लागू नहीं किया गया है। अभी भी लोग सार्वजनिक स्थान जैसे रेस्तरां, सड़कों तथा दफ्तरों में खुले आम धूम्रपान करते हुए दिखते हैं।
(हेमा)