बुधवार को अफगानिस्तान ने कहा कि वे अपने सुरक्षा बलों के प्रशिक्षण के लिए नई दिल्ली द्वारा दिए गए सहयोग का स्वागत करते हैं।
अफगान के रक्षा मंत्री जनरल अब्दुल रहीम वरदक ने राजधानी में मीडिया से कहा कि हमारी सुरक्षा हेतु भारत द्वारा अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों को दिए गए किसी भी प्रशिक्षण और सहयोग का स्वागत करते हैं।
अपनी तीन दिन की यात्रा के दौरान जनरल वरदक ने भारतीय रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी से मुलाकात की।
जनरल वरदक से जब पूछा गया कि दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग का क्या यह अर्थ भी समझा जा सकता है कि अब भारत अफगानिस्तान को सैन्य उपकरणों की आपूर्ति करेगा तो उन्होंने जवाब दिया कि इस विषय में चर्चा की जाएगी। रक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों में वे दोनों देशों के रिश्तों को वास्तविक रूप से मज़बूत बनाना चाहते हैं।
पिछले माह भारतीय प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की काबूल यात्रा के बाद यह अफगान रक्षा मंत्री की शीघ्र भारत यात्रा है।
(हेमा)