भारत व पाकिस्तान के बीच सियाचिन में असैनिकीकरण के मुद्दे पर राजधानी दिल्ली में जारी दो दिवसीय रक्षा सचिव स्तरीय वार्ता मंगलवार को बेनतीजा समाप्त हो गई। भारत-पाक द्वारा जारी संयुक्त वक्तव्य के अनुसार हालांकि वार्ता में कोई प्रगति हासिल नहीं हुई, लेकिन दोनों पक्षों ने बातचीत का स्वागत करते हुए इसे स्पष्ट व सौहार्दपूर्ण बताया। साथ ही कहा कि सियाचिन के मुद्दे पर एक-दूसरे की समझ बढ़ाने की दिशा में वार्ता अहम रही। दोनों पक्ष बातचीत को सार्थक व परिणाम मूलक माहौल में जारी रखने पर भी सहमत हुए। दोनों ने इस्लामाबाद में फिर से मुलाकात करने पर सहमति जताई।
गौरतलब है कि भारत व पाकिस्तान ने सोमवार को तीन साल बाद सियाचिन ग्लेशियर के मसले पर रक्षा-सचिव स्तरीय वार्ता फिर से शुरू की।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा सचिव प्रदीप कुमार व पाकिस्तान की ओर से उनके समकक्ष सैयद अथर अली ने किया।
(अनिल)