चीन-रूस ऊर्जा वार्ता के चीनी प्रतिनिधि, चीनी उप प्रधानमंत्री वांग छि शान ने 31 तारीख को मास्को में रूसी प्रतिनिधि,रूसी उप प्रधानमंत्री इगोर सेछीन के साथ चीन-रूस ऊर्जा वार्ता की सातवीं बैठक की अध्यक्षता की।
वांग छि शान ने कहा ,चीन-रूस का ऊर्जा सहयोग एक व्यापक,दीर्घकालिक व रणनीतिक सहयोग है और दोनों देशों के बीच सामरिक भागीदारी व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। वर्तमान में चीन व रूस में आर्थिक विकास अच्छी तरह चल रहा है और दोनों पक्षों के बीच ऊर्जा सहयोग के सामने ऐतिहासिक मौका मौजूद है।
वांग छि शान ने कहा , वार्ता में चीन व रूस में सक्रिय रूप से कच्चे तेल की पाईप लाइन के व्यापार को बढ़ाने पर एक नई आम सहमति हुई है। वर्तमान में प्राकृतिक गैस का सहयोग चीन-रूस के ऊर्जा सहयोग में सब से महत्वपूर्ण है । चीन रूस के साथ जल्द से जल्द गैस सहयोग को बढ़ावा देने के लिये तैयार है।
साथ ही रूसी उप प्रधानमंत्री ल्कोर सेछीन ने कहा ,पहले की तरह इस वार्ता में भी रचनात्मक परिणाम हासिल हुआ है,खासकर व्यापक ऊर्जा सहयोग परियोजनाओं में नई प्रगति हुई है। इस बैठक से निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि अब तक चीन-रूस की सामरिक भागीदारी एक बहुत उच्च स्तर पर विकसित हो गई है। उन्हें उम्मीद है कि दोनों पक्षों के मैत्री सहयोग से और ज्यादा व्यावहारिक परिणाम निकलेगा ।
अंजली