नेपाल के सीमा शुल्क विभाग ने 21 मई को कर चोरी से जुड़े नये कदम उठाए, इसके बाद नेपाल-भारत पोर्ट में कर चोरी की कमी हो रही है।
नेपाली एकांतिपुर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार नए नियमों के मुताबिक भारत से 5 हजार रूपए से ज्यादा का सामान नेपाल ले जाने पर सीमा शुल्क देना पड़ रहा है। साथ ही सरकारी विभागों के वाहनों के जरिए 5 हजार रूपए से ज्यादा का माल नेपाल ले जाने पर भी सीमाशुल्क लग रहा है।
सूत्रों के अनुसार नये नियम लागू होने के बाद नेपाल के सबसे बड़े पोर्ट बिर्गुनी समेत कई पोर्टों में आने-जाने वाले व्यापारियों की संख्या काफी कम हो गयी है। लोकमत है कि इस कदम से नेपाल में देशी मालों की प्रतिस्पर्द्धा शक्ति बढ़ेगी।
(मीनू)