बांग्लादेश ने सोमवार को विश्व बैंक के साथ 40 मिलयन अमेरिकी डॉलर के ऋण हासिल करने के लिए समझौता किया, इस राशि का इस्तेमाल माइग्रेंट वर्करों का जीवन स्तर सुधारने में किया जाएगा। आर्थिक मामलों के सचिव मुशर्रफ हुसैन व विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर इलीन स्टाइन ने दोनों पक्षों की ओर से राजधानी ढाका में समझौते पर हस्ताक्षर किए।
विश्व बैंक द्वारा जारी समाचार विज्ञप्ति में कहा गया है कि लीबिया में जारी संकट के चलते बांग्लादेश के माइग्रेंट वर्करों की आमदनी व परिवार प्रभावित हुए हैं। बताया जाता है कि लीबिया में लगभग 70 से 80 हज़ार बांग्लादेशी काम करते हैं, इसमें से 35 हज़ार से अधिक संकट के बाद घर वापस लौट चुके हैं।
बांग्लादेश के वेलफेयर व ओवरसीज़ मंत्री खांडेकर मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि माइग्रेंट लेबर देश की आर्थिक स्थिति में अहम योगदान रखते हैं।
(अनिल)