भारतीय मीडिया द्वारा 31 मई की रिपोर्ट के अनुसार भारत के उत्तर पूर्व स्थित आसाम प्रदेश के ग्रामीण इलाके में 30 मई की रात एक बस पुल पर संतुलन खोने के कारण 12 मीटर गहरे तालाब में गिर गयी, जिससे कम से कम 26 लोग मारे गए हैं।
दुर्घटना के समय बस में 40 से अधिक सवारी थे,जो शादी वाले एक परिवार के सदस्य व उन के रिश्तेदार और दोस्त थे। दूल्हा और उस के माता-पिता दुर्घटना में मारे गए हैं, साथ ही मृतकों में 10 महिलाएं व 2 बच्चे भी शामिल हैं।
उस दिन रात को स्थानीय किसानों ने 6 यात्रियों को बचाया और साथ ही 26 शवों को पानी से बाहर निकाला। राष्ट्रीय राहत दल 31 तारीख की सुबह 6 बजे मौके पर पहुंचा। उन लोगों ने बताया कि उन के पास नाईट विजन उपकरण नहीं है,इसलिये रात में राहत कार्य करना बहुत मशक्लि है। अब बस को पानी से बाहर निकाला गया है और स्थानीय किसान व राहत दल लापता हुए यात्रियों को ढूंढ रहे हैं।
(रमेश)