मुंबई में हुए आतंकवादी हमले की वजह से भारत-पाक में रक्षा सचिव स्तरीय वार्ता 3 साल तक बंद होने के बाद 30 मई को नई दिल्ली में पुनः शुरू हुई। दोनों पक्षों ने दो दिन के लिये आयोजित सम्मेलन में सियाचिन से अपने अपने सैनिकों को हटाने पर चर्चा की।
भारतीय रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने वार्ता के बाद कहा कि यह वार्ता रचनात्मक ढांचे के अंतर्गत चल रही है ,जिसमें दोनों पक्षों ने सियाचिन ग्लेशियर मामले पर अपना-अपना रूख दोहराया और अन्य क्षेत्रों में मौजूद सवालों पर भी बातचीत की।
सियाचिन हिमनद भारत व पाकिस्तान के बीच विवादास्पद क्षेत्र कश्मीर में स्थित है। इस क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मतभेद होने के कारण यहां दोनों देशों ने बड़ी संख्या में सैनिक तैनात किए हुए हैं ।
इस क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह से दोनों देशों के हज़ारों सैनिकों को चोट लगने की स्थिति का सामना करना पड़ता है। हालांकि दोनों पक्षों में इस क्षेत्र से सैनिकों को वापस बुलाने के बारे में वार्ता जारी रहती है,लेकिन अभी तक इनके बीच कोई सहमति नहीं हुई है।
अजंली