पश्चिम अफगानिस्तान के हेरात में 30 मई की सुबह हुए दो बम विस्फोटों में कई लोग हताहत हुए हैं। बताया जाता है कि अफगानिस्तान में तैनात नाटो की अन्तरराष्ट्रीय सुरक्षा राहत टुकड़ियों व सशस्त्र आतंकियों के बीच गोलाबारी हुई। हालांकि हताहतों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार विस्फोट नाटो मुख्यालय के पास हुए। नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा कि ये नाटो की टुकड़ियों के खिलाफ आत्मघाती हमले हैं।
गौरतलब है कि हेरात प्रांत पश्चिम अफगानिस्तान में स्थित है, जहां तालिबान सक्रिय नहीं है। अफगान तालिबान ने इससे पहले बयान जारी किया था कि पहली मई से पूरे अफगानिस्तान में राष्ट्रीय सुरक्षा टुकड़ियों, नाटो की टुकड़ियों व सरकारी अधिकारियों पर हमले किए जाएंगे।
(ललिता)