संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान कि मून ने रविवार को नेपाल की तीन पार्टियों के द्वारा संवैधानिक परिषद का कार्यकाल तीन माह बढ़ाने के समझौते पर खुशी व्यक्त की और अपील की कि इस एशियाई देश में शांति प्रक्रिया को शीघ्र सफल बनाया जाए।
बान की मून के प्रवक्ता के द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव नेपाल की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के द्वारा शांति प्रक्रिया के मूल कार्य को पूरा करने के अपने वादे पर कायम रहने और विशेष कर माओवादी सैनिकों को मुख्य धारा में शामिल करने और संवैधानिक परिषद के कार्यकाल को तीन माह आगे बढ़ाने का स्वागत करते हैं।
आपसी और बहुपक्षीय बातचीत के बाद रविवार को नेपाल के मुख्य तीन राजनीतिक दलों ने संवैधानिक परिषद का कार्यकाल तीन माह और बढ़ाने पर सहमति हासिल की है।