आई एम एफ यानि कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अपमानित हुए पूर्वाध्यक्ष डोंमिनिक्यु स्ट्रास काह्न के द्वारा पद से इस्तिफा देने के बाद आई एम एफ के शीर्ष पद को ले कर संघर्ष तीव्र हो गया है और भारत ने अमीर देशों पर बरसते हुए कहा है कि वे आसानी से सत्ता नहीं छोड़ना चाहते।
शनिवार रात को भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मीडिया से कहा कि उन्हें डर है कि जिन के हाथों में सत्ता है,वे इसे आसानी से छोड़ना नहीं चाहते।इसलिए एक अच्छे,संतुलित और समानता पर आधारित विश्व और वैश्विक अंतरराष्ट्रीय संस्थान जैसे आई एम एफ,विश्व बैंक,सुरक्षा परिषद के प्रबंधन के लिए संघर्ष लंबा चलेगा।
हालांकि फ्रांस के वित्त मंत्री ने आई एम एफ के उच्च पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है लेकिन अफ्रीका के छह दिवसीय दौरे से वापिस लौटे भारतीय प्रधान मंत्री के अनुसार उन्हें आशा है कि सर्वसम्मति से इस पद के उम्मीदवार का चयन किया जाएगा,जो सभी को स्वीकार्य होगा।उन्होने कहा कि इस मुद्दे पर भारत अनेक देशों के साथ संपर्क में है।