चीनी राजीय बिजली नेट कंपनी ने 28 तारीख को बताया कि छिंगहाई-तिब्बत बिजली नेट की परियोजना से जुड़े पर्यावरण व जल संरक्षण में इस कंपनी ने 20 करोड़ चीनी य्वान का निवेश किया।
छिंगहाई-तिब्बत बिजली नेट परियोजना के अधिकारी यांग मिन्ग खाई ने परिचय देते हुए कहा कि इस परियोजना पर निर्माण-कार्य करने के दौरान कई प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्रों को होने वाले संभावित कुप्रभाव से बचाने पर विचार किया गया है और वनस्पति बहाल, जंगरी जानवर की रक्षा, बर्फ से जमा हुई मिट्टी पर्यावरण की रक्षा, दलदली जमीनों की रक्षा करने के लिए और 20 करोड़ चीनी य्वान का निवेश करेगी।
छिंगहाई-तिब्बत बिजली नेट की लम्बाई 1038 किलोमीटर है, कुल निवेश रकम 16 अरब चीनी य्वान से अधिक है, पूर्वानुमान के अनुसार इस साल के अंत में नेट का निर्माण-कार्य समाप्त होगा और इससे तिब्बत में मौजूद बिजली की कमी का सवाल पूरी तरह से हल होगा।(होवेइ)