उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में अफगानिस्तान से लगे बाजौर कबायली क्षेत्र में 28 तारीक को एक बम विस्फोट हुआ ,जिससे कम से कम 8 लोग मारे गये और अन्य दस घायल हुए ।
स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में पाक केंद्रीय सरकार का समर्थन करने वाले कई कबायली प्रमुख भी शामिल हैं ।इस क्षेत्र में हिंसक हमले करते रहे तालिबान ने इस विस्फोट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की है ।
इस महीने के शुरू में ओसामा बिन लाडेन को पाकिस्तान में अमरीकी सेना द्वारा मारे जाने के बाद पाकिस्तान में हिंसक हमले तेजी से बढ़ रहे हैं ।26 मई को तालिबान के एक आत्मघाटी हमले में कम से कम 25 लोग मारे गये और 50 से अधिक घायल हुए ।