अमरीकी विदेशमंत्री सुश्री हिलेरी क्लिन्टन 27 मई को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंची। अमरीकी सेना द्वारा अल-कायदा के नेता ओसामा बिन लादेन को गोली से मार गिराए जाने के बाद यह अमरीका के उच्च स्तरीय अधिकारी की पहली पाकिस्तान यात्रा है।
रिपोर्ट के अनुसार सुश्री हिलेरी क्लिन्टन कुछ घंटों की यात्रा में पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी, प्रधानमंत्री गिलानी, थलसेना के चीफ आफ स्टाफ कयानी आदि के साथ मुलाकात करेंगी। संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष मैक मुल्लन भी सुश्री हिलेरी क्लिन्टन के साथ हैं।
2 तारीख को अमरीका की कमांडो टुकड़ी ने पाकिस्तान के एबादाबाद में बिन लादेन को मार गिराया था। पाकिस्तान ने अमरीका की इस एकतरफा कार्यवाही का जबरदस्त विरोध प्रकट किया और आशंका भी जताई, जिससे पाकिस्तान व अमरीका के बीच संबंधों में तनाव आ गया। लोकमत का मानना है कि सुश्री हिलेरी क्लिन्टन की इस बार की यात्रा का लक्ष्य दोनों पक्षों में पैदा हुए संदेह को दूर करके द्विपक्षीय संबंधों की पटरी पर वापिस लाना है।