Web  hindi.cri.cn
ब्रिटेन ने वर्ष 2012 लंडन ऑलंपिक पर चौथा स्थान प्राप्त करना अपना लक्ष्य बनाया
2011-05-27 17:10:46

लंडन ऑलंपिक में भाग लेने वाले ब्रिटिश खेल प्रतिनिधि मंडल के नेता एंडी हंट ने हाल ही में बताया कि ब्रिटिश खेल प्रतिनिधि मंडल वर्ष 2012 लंडन ऑलंपिक की तैयारी में जुटा है ।इस ऑलंपिक पर ब्रिटेन का लक्ष्य चौथा स्थान प्राप्त करना है ।उधर आस्ट्रेलिया ने भी बताया कि वह मेजबान ब्रिटेन को हराकर चौथा स्थान प्राप्त करने की कोशिश करेगा ।इस की चर्चा करते हुए एंडी हंट ने कहा कि चौथा स्थान प्राप्त करने के लिए ब्रिटेन की सब से बडी चुनौती आस्ट्रेलिया के बजाये पश्चिनी यूरोप से आएगी ।

वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक पर ब्रिटिश खेल प्रतिनिधि मंडल ने 19 स्वर्ण पदकों ,13 रजत पदकों व 15 कांस्य पदकों से स्वर्ण पदक तालिका और पदक तालिका पर चीन ,अमरीका व रूस के बाद चौथा स्थान प्राप्त किया ,जो पिछले सौ वर्षों सब से अच्छा रिकार्ड था ।इस अप्रत्याशित परिणाम से ब्रिटिश खेल प्रेमियों की खुशियों की ठिकाना नहीं रही ।इस के बारे में हंट ने बताया कि इस दौरान ब्रिटिश टीम की भूमिका वास्तव में बदल गयी है ।उन्होंने बताया ,ब्रिटिश टीम अब शिकारी से शिकार बन गयी है ।पेइचिंग में शानदार प्रदर्शन से हम अनेक देशों का लक्ष्य बन गये हैं ।

ऑलंपिक पर चीन ,अमरीका व रूस तीन सुपर शक्तियों का स्थान हिलाने की अत्यंत कम संभावना है ,सो लंडन ऑलंपिक पर चौथा स्थान बनाए रखना मेजबान का लक्ष्य निर्धारित हुआ ।हंट ने कहा कि यह लक्ष्य पूरा करने के लिए ब्रिटेन तैयारी में सक्रियशील रहता है ।उन्होंने बताया ,हम ने अच्छा परिणाम पाने के लिए एक ठोस योजना बनायी है और संबंधित सस्थाओं के साथ सहयोग कर इन योजनाओं को संपूर्ण बनाएंगे। हमारे लगभग सौ प्रतिशत खिलाडी पहली बार मेजबान के नाते ऑलंपिक में भाग लेंगे ।हम ने प्रथम मैच ,मेजबान मैच नामक योजना बनायी ,जो मेजबान खिलाडियों के सामने उभरने वाली समस्याओं को दूर करने में मददगार होगी।

इस के अलावा अधिकाधिक आम आदमियों को आकर्षित करने के लिए संबंधित पक्षों ने कुछ प्रोग्राम भी तैयार किये हैं ।अपनी भूमि पर मैच खेलने के कई लाभदायक तत्व हैं ,लेकिन कुछ नकारात्मक तत्व भी हैं ।स्टेफन पार्क ने ब्रिटिश यॉट टीम का नेतृत्व कर पेइचिंग ऑलंपिक पर चार स्वर्ण पदक जीते थे ।पार्क के विचार में मेजबान टीम के लिए अतिरिक्त दबाव भी है ।उन्होंने कहा ,हम ने अतिरिक्त दबाव महसूस किया है ।लोग सभी ब्रिटिशि खिलाडियों पर बडी आशा बांधते हैं ,जो हमारे लिए एक बडी चुनौती होगी ।अन्य देश हमारे साथ फासला पाटने की कोशिश कर रहे हैं । पहले जैसी उपलब्धियां बनाए रखने के लिए यह एक कठिन तत्व है ।

आस्ट्रेलिया के ऑलंपिक अधिकारी ने हाल ही में आशा प्रकट की कि वे ब्रिटेन में ब्रिटिश हराकर चौथा स्थान प्राप्त करेंगे ।इस के प्रति हंट ने कहा कि ब्रिटेन के लिए सब से बडी चुनौती पडोसी देश से आएगी ।उन्होंने कहा ,वर्ष 2009 में ऑलंपिक संबंधित इवेंटों में जर्मनी का प्रदर्शन ध्यानाकर्षक रहा ।उस ने 23 स्वर्ण पदकों समेत 57 पदक प्राप्त किये ,जबकि ब्रिटेन सिर्फ 38 पदक जीते ,जिन में 13 स्वर्ण पदक शामिल हैं ।इस से जर्मनी की बडी निहित शक्ति जाहिर है ।जर्मनी ,फ्रांस ,इटली व स्पेन वर्ष 2012 लंडन ऑलंपिक पर ब्रिटेन के मुख्य प्रतिद्वंदी होंगे ।क्योंकि उन के लिए लंडन का मौसम ,भौगोलिक स्थिति व वातावरण अधिक लाभदायक होगा ।हमारा अनुमान है कि लंडन ऑलंपिक पर उन की जबरदस्त प्रतिस्पर्द्धात्मक शक्ति दिखायी जाएगी ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040