अमेरिकी पेंटागन ने पुष्टि की कि 7 अमेरिकी सैनिक दक्षिणी अफगानिस्तान में 26 मई को हुए विस्फोट में मारे गए। तालिबान ने अपने प्रवक्ता के जरिए इस बम हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक ये अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के शोराबाक जिले में हुए विस्फोट में मारे गए हैं। इसके अलावा दो अफगान पुलिसकर्मियों की भी मौत हुई है। संबंधित स्रोतों से पता चला है कि उस समय नाटो व अफगानिस्तान की संयुक्त सेना गश्त लगा रही थी। जब वे एक बॉक्स की जांच कर रहे थे, उसमें रखे विस्फोटकों में अचानक धमाका हो गया।
(नीलम)