पाक प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने 26 मई को कहा कि चाइना रेडियो इंटरनेशनल चीन-पाक द्विपक्षीय आदान-प्रदान में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
उसी दिन यूसुफ रजा गिलानी ने"चीन-पाक मीडिया की सिंध नदी की यात्रा"करने वाले समूह से मुलाकात के दौरान उक्त बात कही।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच एक संचार सेतु के रूप में सीआरआई ने चीन-पाक आदान-प्रदान में एक अहम भूमिका निभायी है। आप लोगों ने अपनी रिपोर्ट से एक सच्चे पाकिस्तान को दर्शाया और इसके लिये हम आपको धन्यवाद देते हैं। यह यात्रा वर्ष 2010 चीन-पाक मैत्री वर्ष में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में से एक है, जिसका रचनात्मक प्रभाव पड़ा।"चीन-पाक मीडिया की सिंध नदी यात्रा"व्यापक पैमाने पर कई मीडिया संगठनों के सीमा पार के साक्षात्कार कार्यक्रम से दोनों देशों की दोस्ती को और आगे बढ़ेगी।
साक्षात्कार में यूसुफ रजा गिलानी ने चीन-पाक के बीच व्यापारिक सहयोग व आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी संवाददाताओं को जवाब दिया।
(अंजली)