आईएमएफ के नए अध्यक्ष के चुनाव में उम्मीदवारों की क्षमता पर ध्यान देना चाहिए, न कि उनकी राष्ट्रीयता पर। ब्राजील, रूस, भारत, चीन व दक्षिण अफ्रीका की ओर से आईएमएफ के पांच कार्यकारी निदेशकों ने 24 मई को यह संयुक्त बयान जारी किया।
उन्होंने कहा कि हाल में यूरोपीय देशों ने खुले आम कहा कि नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी यूरोपीय यूनियन को निभानी चाहिए। ब्रिक्स देश इस पर ध्यान देते हैं। नए अध्यक्ष का चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी होना चाहिए। गौरतलब है कि चुनाव प्रक्रिया 30 जून से पहले पूरी होनी है।
(ललिता)