चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता च्यांग यू ने 24 तारीख को पेइचिंग में कहा कि ईरान के परमाणु संयंत्र का दौरा करने के लिए चीनी विशेषज्ञों को मिले निमंत्रण का चीन संजीदगी से अध्ययन करेगा।
चीन की यात्रा पर आए ईरान के विदेश मंत्री सलेही ने इस से पहले कहा था कि ईरान चीनी विशेषज्ञों का ईरानी परमाणु संयंत्र का दौरा करना स्वीकार करता है। सलेही की चीन यात्रा इधर के दस वर्षों में ईरानी विदेश मंत्री की पहली चीन यात्रा है।
च्यांग यू ने परिचय देते हुए कहा कि चीनी विदेश मंत्री यांग चे छी ने सलेही के साथ भेंट-वार्ता की। दोनों पक्षों ने दोनों देशों के संबंधों को गहराई में आगे बढ़ाने, ईरानी परमाणु सवाल और समान रुचि वाले सवालों पर दृष्टिकोणों की अदला-बदली की। चीन के विचार में बातचीत व वार्तालाप ईरानी परमाणु सवाल को सर्वतोमुखी व दीर्घकालीन तौर पर और सुचारू रुप से सुलझाने का सही उपाय है। चीन की आशा है कि ईरान अमरीका,ब्रिटेन,फ़्रांस,रूस,चीन और जर्मनी छह देशों के साथ यथाशीघ्र नए दौर की वार्ता करेगा।चीन ईरान को अंतर्राष्ट्रीय आणविक ऊर्जा एजेंसी के साथ अपने सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करता है।(होवेइ)