भारत-अफ्रीका दूसरे शिखर मंच में भाग लेने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को इथियोपिया पहुंचे। इस मौके पर इथियोपिया के उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री हेलमरियम डेसालेगन और अफ्रीकन यूनियन आयोग के अध्यक्ष जीन पिंग ने अड्डिस अबाबा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
मनमोहन ने पत्रकारों से कहा कि भारत व अफ्रीका विकास व प्रगति में एक-दूसरे से सहयोगी हैं। उन्होंने कहा कि भारत अफ्रीकी जनता व सरकारों के साथ काम करने को तैयार है, ताकि आपसी संबंधों को विश्वास के नए स्तर पर पहुंचाया जा सके।
प्रधानमंत्री ने कहा, हम अफ्रीका को नए उभरते महत्वपूर्ण महाद्वीप के तौर पर देखते हैं और हम उसकी सफलता व वृद्धि में भागीदार बनना चाहते हैं।
नामीबिया, मलावी, स्वाजीलैंड व बुरुंडी आदि के राष्ट्रपतियों के अलावा लीबिया के कृषि व खाद्य सुरक्षा मंत्री भी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।
अनिल