
तिब्बत की विभिन्न जातियों के लोगों ने 23 मई को राजधानी ल्हासा स्थित पोताला महल चौक जाकर तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति की 60वीं वर्षगांठ की खुशियां मनायीं।
समारोह में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष छियांगबा पुंछोग ने कहा कि 60 सालों में तिब्बत ने दलाई समूह की सशस्त्र शक्ति के विद्रोह को शांत किया और सामंती भूदास व्यवस्था को पूरी तरह खत्म कर जन लोकतांत्रिक शासन और जातीय क्षेत्रीय स्वतंत्र व्यवस्था की स्थापना की। साथ ही तिब्बत में समाजवादी निर्माण को तवज्जो दी गयी। लोगों का सांस्कृतिक जीवन समृद्ध हो रहा है। समाज का भी कायापलट हुआ है। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2010 में तिब्बत का उत्पादन मूल्य 50 अरब 70 करोड़ युआन पहुंचा, जो वर्ष 1959 का 34 गुना है।
23 मई 1951 को चीनी केंद्रीय जन सरकार ने पूर्व तिब्बत स्थानीय सरकार के साथ तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति संबंधी एक समझौते पर हस्ताक्षर किये और तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति हासिल हुई।
(मीनू)















