भारत के उत्तर प्रदेश में 21 तारीख को शुरू हुए गुबारभरी आंधी, तीव्र वर्षा और बिजली जैसे बुरे मौसम में कम से कम 37 लोगों की मौत हुई है और 27 व्यक्ति घायल हुए हैं।
21 तारीख के तड़के से राजधानी नयी दिल्ली,उत्तर प्रदेश,बिहार प्रदेश आदि उत्तरी भारत में बुरा मौसम आया।हवा 70 से 90 तक किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली रही, तेज हवा के साथ गुबार भी आया, जिसने पूरे उत्तरी भाग को अपनी चपेट में ले लिया।शाम को भारी वर्षा और बिजली-गरज हुई, कुछ पेड और मकान नष्ट हो गए, बिजली की सप्लाई अल्पकाल में कट गई।
उत्तर प्रदेश की सरकार के अधिकारियों के अनुसार लोगों के हताहत होने का मुख्य कारण है कि मकानों के ढहने और पेड़ों के गिरने से पूर्व लोगों को बचने का पर्याप्त समय नहीं मिल पाया। उत्तर प्रदेश की सरकार ने हर मृतक के परिवार को एक लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार भावी 48 घंटों में उत्तरी भारत और दक्षिण पाकिस्तान में लगातार भारी वर्षा होगी।(होवेइ)