तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति की 60वीं वर्षगांठ की पूर्वविला में यानी 22 तारीख को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने चीन के मुखपत्र जन दैनिक में एक विशेष आलेख जारी किया ।
इस आलेख में कहा गया कि तिब्बत की शांतिपूर्ण मूक्ति ने तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार लागू करने ,समाजवादी व्यवस्था की स्थापना करने और आधुनिक निर्माण के लिए बुनियादी आधार तैयार किया है ,जो तिब्बत के इतिहास में एक नया अध्याय जोडकर तिब्बत के सामाजतिक विकास का नया रास्ता प्रशस्त किया और चीनी राष्ट्र की एकता के विकास का नया काल आरंभ कियास औऱ जिस का तिबब्त के विकास के इतिहास और चीनी आधुनिक इतिहास में युगांतरकारी महत्व है ।
इस आलेख में कहा गया है कि पिछले 60 वर्षो में तिब्बत में जो कायापलट हुआ ,उस ने तिब्बत की विभिन्न जातियों की किस्मत बदल दिया , सामंती भूदास व्यवस्था को पूरी तरह खत्म किया , आधुनिक संस्कृति को तिब्बत में लाया और मानव की प्रगति के लिए बडा योगदान दिया ।60वर्षों के इतिहास ने यह मूल सिद्धांत साबित किया है कि तिब्बत चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाला तिब्बत है और तिब्बत की विभिन्न जातियों समेत तमाम चीनी जनता का तिब्बत है। तिब्बत की स्वतंत्रता करने व चीन को विभाजित करने की कोई भी कुचोष्टा नाकाम होगी ।
ध्यान रहे 23 मई 1951 को चीन की केंद्रीय सरकार और पूर्व तिब्बती स्थानीय सरकार ने पेइचिंग में तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के बारे में एक समझौते पर हस्ताक्षर किये थे ।