तिब्बत स्वायत प्रदेश की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी स्कूल के उप राष्ट्रपति प्रोफ़ेसर फूबूसीरन ने कहा कि शांतिपूर्ण मुक्ति तिब्बत के लिए आधुनिकीकरण के लिए द्वार खोला है। पिछले 60 वर्षों में तिब्ब्त में भारी परिवर्तन आये हैं। 1959 की तुलना में तिब्बत में जीदीपी की कुल रक्म में 80 गुन्ने से ज़्यादा होती है।
संगोष्ठी में विद्वानों व अनुसंधानकर्ताओं ने तिब्बत में शांतिपूर्ण मुक्ति की 60वीं वर्षगांठ में पायी गयी महान उपलब्धियों पर विचारों का आदान प्रदान किया।















