चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने 20 मई को पेइचिंग में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी से मुलाकात की। चीन पाकिस्तान के साथ चतुर्मुखी मैत्री मजबूत करने और सर्वांगीण सहयोग गहरा करने के लिए तैयार है, ताकि एक साथ 21वीं शताब्दी के उन्नमुख चीन-पाक अच्छे पड़ोसी जैसी मैत्री की रचना कर सकें।
हू चिनथाओ ने कहा कि चीन व पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के पिछले 60 वर्षों में चीन-पाक मैत्री लगातार चलती आयी है और दोनों देशों की जनता की समान समृद्धि बन चुकी है। दोनों पक्षों को उच्च स्तरीय आदान प्रदान को आगे बढ़ाना चाहिए, यथार्थ सहयोग को प्रगाढ़ करना चाहिए, सहयोग के नये तरीके व माध्यमों की खोज करनी चाहिए और सहयोग की गुणवत्ता व स्तर को उन्नत करना चाहिए।
हू चिनथाओ ने यह भी कहा कि चीन पाक द्वारा आतंकवाद विरोधी संघर्ष में किये गये महत्वपूर्ण प्रयास व योगदान की प्रशंसा करता है और पाकिस्तान के साथ सुरक्षा वार्तालाप व साझेदारी को मज़बूत करने, एक साथ तीन आतंकवाद शक्तियों, मादक पदार्थों की तस्करी, अंतरदेशीय अपराधी पर प्रहार करने को तैयार है।
मुलाकात में गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान विभिन्न तरीकों के आतंकियों पर प्रहार करने में लगा है। उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान का घनिष्ट मित्र है। पाकिस्तान चीन के साथ बुनियादी संरचनाएं, ऊर्जा, कृषि, अर्थंव्यवस्था, वित्त, विज्ञान, तकनीक व संस्कृति आदि क्षेत्रों के यथार्थ सहयोग को और मज़बूत करेगा।
(श्याओयांग)