उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के पेशावर में अमेरिकी कौंसुलेट की एक कार पर 20 मई की सुबह हुए बम हमले में एक पाक नागरिक मारा गया और 11 अन्य घायल हुए हैं। घायलों में 2 अमेरिकी भी शामिल हैं।
पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। स्थानीय टीवी ने अस्पताल से आए जानकारों के हवाले से कहा कि दो अमेरिकी नागरिक भी विस्फोट में मामूली रुप से घायल हुए हैं।
पाकिस्तानी पुलिस के मुताबिक विस्फोट से कई कारें व नजदीक की इमारतें क्षतिग्रस्त हुई।
पाकिस्तानी तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
अल-कायदा प्रमुख ओसाम बिन लादेन को पाकिस्तान में अमेरिकी सेना द्वारा मार गिराए जाने के बाद पाकिस्तान में आतंकी हमलों में तेजी आई है।
(नीलम)