पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने बृहस्पतिवार को अफ़गान मामलों के विशेष अमेरिकी प्रतिनिधि व पाकिस्तान में राजदूत मार्क ग्रॉसमेन से मुलाकात कर ओसामा की मौत के बाद की स्थिति पर चर्चा की। स्थानीय मीडिया के मुताबिक उक्त मुलाकात अमेरिकी सीनेटर जॉन कैरी की 16 मई को राष्ट्रपति ज़रदारी के साथ हुई बैठक का फॉलोअप है। जिसमें दोनों पक्ष रिश्तों को फिर से पटरी पर लाने की बात पर सहमत हुए थे। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान के मुताबिक द्विपक्षीय संबंधों को आपसी सम्मान, विश्वास व हितों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ाने की जरूरत है।
उर्दू टीवी चैनल समा ने ज़रदारी के हवाले से कहा कि अमेरिका-पाक संबंध बहुत महत्वपूर्ण हैं, लेकिन द्विपक्षीय संबंध सुधरने में पारस्परिक सम्मान व राष्ट्रीय प्रभुसत्ता अहम भूमिका निभाएंगे।
वहीं ग्रॉसमेन ने कहा कि जल्द ही अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पाकिस्तान की यात्रा करेंगी। इससे पहले ग्रॉसमेन ने पाक सेना प्रमुख जनरल असफ़ाक कयानी व आईएसआई के महानिदेशक ले.जनरल अहमद शुजा पाशा से मुलाकात कर आतंकवाद के खिलाफ सहयोग पर चर्चा की।
(अनिल)