आई एम एफ के निदेशक डोमिनिक स्ट्रॉस क्हान के ब्लात्कार मामले के बाद अपने पद से इस्तिफा देने के बाद, भारत आई एम एफ की परिस्थिती पर नजर रखे हुए है।
भारतीय वित्त मंत्री ने मिडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, डोमिनिक स्ट्रॉस के इस्तिफां देने के बाद हमलोग मामले पर गंभीर रूप से ध्यान दे रहे हैं।
भारतीय योजना आयोग के उप निदेशक मोंटेक सिंह अहलूवालिया, टर्की के केमल डरविस, फ्रांस के क्रिस्टीना लेगार्ड, दक्षिण अफ्रिका के ट्रेवर मैनुअल और पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री गोडन ब्राउन समेत इस पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे है।