पूर्वी अफ़गानिस्तान के पाक्थीया प्रांत में स्थित एक निजी निर्माण स्थल पर 19 मई की सुबह आतंकियों द्वारा किए गए हमला में कम से कम 43 लोग मारे गए, इसमें 8 आतंकी भी शामिल हैं। अन्य मरने वालों में वहां कार्यरत मज़दूर,सुरक्षाकर्मी व इंजीनियर शामिल हैं। इसके अलावा अन्य 24 लोग घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आतंकियों की सुरक्षा कर्मियों के साथ लगभग 5 घंटे तक गोलीबारी हुई और निर्माण स्थल के उपकरण भी आग लगने से तबाह हो गए।
गौरतलब है कि यह घटना वर्तमान में अफ़गानिस्तान में सब से बड़ी हताहती वाली घटना है। अभी तक तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी लेने की घोषणा नहीं की है। परंतु तालिबान पिछले कुछ समय से पाक्थीया प्रांत में काफी सक्रिय है।