जापानी प्रधानमंत्री नाओतो कान ने जापान की परमाणु बिजली व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद जताई है, खासकर निगरानी संस्था परमाणु और औद्योगिक सुरक्षा एजेंसी को परमाणु शक्ति के विकास का नेतृत्व करने वाली अर्थव्यवस्था व उद्योग मंत्रालय से हटाने की जरूरत है।
उन्होंने 18 मई की रात प्रधानमंत्री के सरकारी निवास पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि जापान को मूल रूप से आगामी कुछ वर्षों में देश के परमाणु ऊर्जा के प्रबंधन करने के तरीकों को फिर परखना चाहिए। यह चर्चा हो रही है कि जापान के परमाणु व औद्योगिक सुरक्षा एजेंसी अर्थव्यवस्था व उद्योग मंत्रालय के अधीन होने की वजह से निगरानी कमजोर बनकर परणामु ऊर्जा संयंत्र की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी खामियां पैदा हुई, जिससे फुकुशिमा परमाणु घटना हुई।
11 मार्च के भूकंप व सुनामी के बाद नाओतो कान का यह बयान जापानी वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के परमाणु निगरानी सुधार की दिशा में एक कदम है।
नीलम