भारत 21 मई को जे एस एटी-8 संचारण उपग्रह छोड़ेगा। भारत के खास खबर वेबसाईट ने 18 मई को यह रिपोर्ट दी।
माना जाता है कि यह उपग्रह भारत का अग्रगण्य संचारण उपग्रह है, जिसको आरिआने-वी रॉकेट द्वारा कूयाने फ़्रांसेस के कोरू उपग्रह लांच केन्द्र से छोड़ा जाएगा। वर्तमान में सब संबंधित काम की तैयारी हो रही है।
गौरतलब यह है कि जे एस एटी-8 संचारण उपग्रह का कुल भार 3 हज़ार 1 सौ किलोग्राम है। इसके अंदर 24 खू-बैन्ड ट्रान्सपान्डर लगे हुए हैं।