अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने 18 मई को आदेश देकर सीरिया के राष्ट्रपति अस्साद समेत आदि सात सीरियाई सरकारी अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाया है।
ओबामा ने राष्ट्रपति आदेश पर हस्ताक्षर कर कहा कि सीरिया सरकार द्वारा नागरिकों के प्रति हिंसक कार्यवाही बढ़ने के कारण 18 मई की दोपहर बाद से सीरिया के राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री समेत आदि सात उच्च स्तरीय सरकारी अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाया गया है, जिन में अमेरिका में उन की संपत्ति जब्त की गई है।
उधर ओबामा ने अमेरिकी वित्तमंत्री व विदेश मंत्री को अन्य सीरियाई उच्च स्तरीय सरकारी अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का अधिकार भी दिया है ।(देव)