Web  hindi.cri.cn
चीन-जापान-कोरिया गणराज्य की शिखर बैठक से चीन की उम्मीदें
2011-05-18 15:38:12

चीनी प्रधानमंत्री वन च्या पाओ 21 से 22 मई तक जापान के टोक्यो में होने वाली चीन-जापान-कोरिया गणराज्य शिखर बैठक में भाग लेंगे।चीनी विदेश मंत्री के सहायक हू चेन य्वे ने 18 मई को कहा कि चीन इस बैठक को बड़ा महत्व देता है और उम्मीद करता है कि इस बैठक से प्रेरित होकर निम्न चार पक्षों में तीनों देशों के सहयोग में नयी प्रगति होगी।

पहला,प्राकृतिक आपदा व परमाणु सुरक्षा आदि क्षेत्रों में तीनों देशों का सहयोग मज़बूत किया जा सकेगा।दूसरा,अगले चरण में अर्थव्यवस्था व व्यापार,अनवरत विकास तथा सामाजिक व सांस्कृतिक आदि क्षेत्रों में तीनों देशों के सहयोग के मुख्य विषय सुनिश्चित किये जा सकेंगे।तीसरा,तीनों देशों के बीच सहयोग की व्यवस्था सुधार कर चीन-जापान-कोरिया गणराज्य के सहयोग सचिवालय की स्थापना में तेज़ी लायी जा सकेगी।चौथा,अंतर्राष्ट्रीय मामलों में तीनों देशों का समन्वय बढ़ाकर कर आपसी विश्वास मज़बूत किया जा सकेगा,और तीनों देशों के लिये सहयोग का राजनीतिक आधार सुदृढ़ होगा।

श्री हू चेन य्वे ने यह भी कहा कि की जापान यात्रा के दौरान चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ भूकंप प्रभावित क्षेत्र जाकर चीन सरकार व जनता की ओर से भूकंप प्रभावित लोगों को संवेदना देंगे और भूकंप के बाद पुर्ननिर्माण के लिए समर्थन देंगे।

हु चंग याओ के अनुसार वन च्या पाओ ने भूकंप प्रभावित क्षेत्र जाकर संवेदना देने का फैसला खुद किया है।चीन जापान से इस बात पर रायों का आदान-प्रदान कर रहा है। इस मु्द्दे पर जापान मेज़बान है और चीन जापान के बंदोबस्त का आदर करेगा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040