अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पाकिस्तान के दौरे पर जा सकती हैं, दोनों पक्ष उनकी यात्रा के लिए माहौल तैयार कर रहे हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान के साथ भविष्य के रिश्तों पर अमेरिकी रुख व रणनीतिक चर्चा के लिए हिलेरी पाकिस्तान की यात्रा कर सकती हैं। हालांकि उन्होंने साफ किया कि क्लिंटन तभी पाकिस्तान जाएंगी, जब उनकी यात्रा के लिए उचित व सही वातावरण तैयार हो, हम इस संदर्भ में पाक के साथ संपर्क में हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान हिलेरी ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी व सेना प्रमुख असफाक़ परवेज कयानी समेत पाकिस्तान के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बात भी की है।
(अनिल)