अमरीकी वित्त मंत्रालय द्वारा 16 तारीख को जारी आंकड़े बताते हैं कि चीन ने गत मार्च माह में अपने अमरीकी राजकोषीय बांड को फिर से 9 अरब 20 करोड़ अमरीकी डाँलर कम किया।इससे चीनके पास अमरीकी राजकोषीय बांड घटकर 11 खरब 44 अरब 90 करोड़ डाँलर हो गए है,जो पिछले साल सितम्बर के बाद अपने का न्यूनतम स्तर है।हालांकि चीन अब भी अमरीकी राजकोषीय बांड का सब से बड़ा मालिक है।
गत नवम्बर के बाद चीन ने लगातार पांच महीनों में अपने अमरीकी राजकोषीय बांड में कटौती की है।
अपने अमरीकी राजकोषीय बांड में वृद्धि या कटौती के बारे में चीन सरकार ने अनेक बार बल देकर कहा है कि ये बांड रखना सिर्फ बाजार में निवेश के तौर पर एक कार्यवाही है।इसे राजनीतिकृत करना जरुरी नहीं है।