Web  hindi.cri.cn
चीन-पाकिस्तान मीडिया दल की सिंधु नदी यात्रा शुरू
2011-05-17 10:31:21

चाईना रेडियो इंटरनेशनल के प्रवर्तित चीन-पाकिस्तान मीडिया दल की सिंधु नदी यात्रा शुरू हो गई है। इस दल के सभी सदस्य कल पाकिस्तान के दक्षिणी शहर कराची पहुँचे।

इस दल का कल पाकिस्तान में जोरदार स्वागत हुआ। इस दल की नेता, चाईना रेडियो इंटरनेशनल की उप निदेशक सुश्री वांग तुंग मेई के साथ हवाई अड्डे पर पाकिस्तानी टेलिविजन चैनल ने साक्षात्कार किया। साक्षात्कार में उन्होनें चीन-पाकिस्तान संबंध की चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में चीन-पाकिस्तान संबंध दुनिया के किसी द्विपक्षीय संबंध के लिए एक अच्छा उदाहरण है। साथ ही उन्होनें आशा प्रकट की कि इस मीडिया दल की सिंधु नदी-यात्रा से और सिंधु नदी के तटीय शहरों की यात्रा से दोनों देशों के संबंध और मजबूत तथा गहरे होंगे।

चीनी-पाकिस्तान मीडिया दल का सिंधु नदी दौरा, चीनी-पाकिस्तानी मिडिया दल का मातृ नदी दौरा का पहला भाग है।इसके अलावा इस दौरे में पाकिस्तान-चीन मीडिया दल का यांगत्सी नदी दौरा और चीन-पाक मैत्री के साक्षियों की तलाश का कार्यक्रम भी शामिल है।पाकिस्तान-चीनी मिडिया दल का यांगत्सी नदी दौरा आगामी जून माह में शुरू होगा, जबकि चीन-पाक मैत्री के साक्षियों की तलाश के कार्यक्रम का आयोजन चाइना रेडियो इंटरनेशनल और फंग शुन इंटरनेट द्वारा गत अप्रैल माह में शुरू किया जा चुका है,जो चलकर इस साल के अक्टूबर तक समाप्त होगा। 17 तारीख से चीनी-पाकिस्तान मीडिया दल, पाकिस्तान के विभिन्न शहरों का दौरा शुरू करेगा और पाकिस्तान के पारंपरिक सभ्यता और संस्कृति की जानकारी हासिल करेगा।

इस साल चीन-पाकिस्तान राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगाँठ है।साथ ही दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों द्वारा साझे रूप से घोषित चीन-पाकिस्तान मैत्री वर्ष भी है।इस के उपलक्ष्य में दोनों देशों के मीडिया के बीच हो रहा यह बड़ा आयोजन चीनी राष्ट्रीय रेडियो,फिल्म व टीवी महाब्यूरो, चाईना रेडियो इंटरनेशनल,चीन स्थित पाकिस्तानी दूतावास और पाकिस्तान में चीनी दूतावास मिलकर कर रहा है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040