जल रिसाव व जंग रोधी काम करने के बाद योकोहामा बंदरगाह में लंगर डालने वाला विशाल इस्पाती तालाब 15 मई को फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र के लिए रवाना हुआ। इसका प्रयोग विकिरण द्रव्य वाले प्रदूषित जल को भंडारित करना है। टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर ने 15 मई को इसकी घोषणा की।
बताया जाता है कि इस इस्पाती तालाब में 10 हजार टन पानी जमा हो सकता है। वर्तमान में फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र में करीब 90 हजार टन प्रदूषित जल है और इसकी मात्रा बढ़ रही है। लेकिन संयंत्र में सिर्फ 10 हजार टन जल का भंडार हो सकता है। इसलिए टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर इस विशाल इस्पाती तालाब में प्रदूषित जल को भंडारित करना चाहता है।
(ललिता)