चीनी रेड क्रोस ने 16 तारीख को जानकारी दी कि इस समय चीन के अस्थि मज्जा केंद्र में 12 लाख 80 हजार व्यक्तियों की अस्थि मज्जा का भंडार हो गया है।चीन इस संदर्भ में दुनिया के चौथे स्थान पर आया है।
वर्ष 2001 में चीनी रेड क्रोस ने चीन में अस्थि मज्जा केंद्र का निर्माण शुरू किया।यह केंद्र रोगियों को उपयुक्त मज्जा की तलाश और मज्जा के प्रत्यरोपण से जुड़ी सेवा प्रदान करता है और अब तक 2100 से अधिक मामलों के लिए रक्त उत्पादक स्टेम सेल उपलब्ध कराने में सफल रहा है।