संयुक्त राष्ट्र के लेबनान स्थित विशेष समंवयक म्साद विलियम्स ने 15 तारीख को पेरूत में एक बयान जारी कर लेबनान-इजराइल सीमा पर हुई खूनी घटना पर खेद व्यक्त किया और दोनों पक्षों से संयम से काम लेने की अपील की।
बयान में कहा गया है कि रविवार की घटना 2006 में लेबनान-इजराइल मुठभेड़ का खात्मा होने के बाद `ब्लू लाइन` क्षेत्र में हुई सब से गंभीर घटना है।बयान में अपील की गई है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्ताव का पूरा क्रियान्वयन किया जाए।
श्री विलियम्स ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ब्लू लाइन से सटे इलाके में स्थिरता को सुनिश्चित करने में लगा रहेगा और स्थानीय लोगों की वैध जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करेगा।