भारत सरकार ने देश के पर्यटन-उद्योग व फिल्मोद्योग के विकास को बढावा देने के उद्देश्य से वर्तमान कान फ़िल्मोत्सव को एक मंच बनाने का निर्णय लिया है।समाचारपत्र `ट टाइम्स आँफ़ इंडिया` में 15 ताखीख को इसके बारे में एक रिपोर्ट छपी।
64वां कान फिल्मोत्सव 12 से 22 मई तक फ्रांस के कान शहर में मनाया जा रहा है।`अविस्वसनीय भारत` नाम के प्रचार-अभियान के दौरान भारत की नई फिल्म `बालीवुड-एक अविस्मरणीय प्रेम-कथा`दिखाई जाएगी।संबंधित पक्ष उम्मीद करते हैं कि इस फिल्म से भारत दुनिया में पर्यटकों का सब से बढ़िया गंतव्य और फिल्मों का सब से विशेष शुटिंग-केंद्र बनेगा।