पूर्वी पाकिस्तान में एक बस पर 14 मई को हुए बम हमले में अब तक कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक उस समय बस में करीब 50 लोग सवार थे। स्थानीय टेलीविजन ने बताया कि मृतकों में 3 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट के तुरंत बाद राहत कर्मी घायलों को बचाने के लिए पहुंच गए।
कई रिपोर्टों के मुताबिक यह एक आत्मघाती बम हमला है। लेकिन पुलिस ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है और कहा कि आतंकवादियों द्वारा किए इस हमले का मकसद स्पष्ट नहीं है। क्योंकि हमले का निशाना आम लोग है। अब तक किसी ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी लेने का दावा नहीं किया है।
(नीलम)