पूर्वी अफ़गानिस्तान के खोस्ट प्रांत के अधिकारी ने 14 मई को कहा कि इस प्रांत के साबारी क्षेत्र में उसी दिन के तीसरे पहर एक आत्मघाती गाड़ी विस्फोट हुआ, जिस से 7 आम नागरिक घायल हुए हैं।
खोस्ट प्रांत के जनरल पुलिस ने भी साबित किया कि 14 मई के तीसरे पहर साबारी क्षेत्र में अफ़गान स्थित नाटो अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा टुकड़ी की गाड़ी टीम के पास एक आत्मघाती गाड़ी विस्फोट हुआ, जिस से 5 बच्चों समेत 7 अफ़गान नागरिक घायल हुए हैं। लेकिन, पुलिस ने हमले में नाटो टुकड़ी के सैनिकों की हताहती होने या न होने के बारे में जानकारी नहीं दी। तालिबान के प्रवक्ता ने टेलिफ़ोन से मीडिया को बताया कि तालिबान ने उसी दिन इस हमले की रचना की और नाटो के कुछ सैनिकों की हताहती हुई है।
(श्याओयांग)