गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और ममता बनर्जी की गठबंधन ने वहाँ आश्चर्यजनक रूप से जीत हासिल की है। साथ ही इस क्षेत्र में 34 सालों से चल रहे लेफ्ट पार्टी के दबदबा का भी खत्मा हो गया है। कांग्रेस ने असम में भी शानदार विजय हासिल करते हुए लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का अधिकार प्राप्त किया है। केरल में भी कांग्रेस और उस के घटकों को सरकार बनाने के लिए आवश्यक सीटों से ज्यादा सीट मिला है।
दक्षिणी भारत के तमिलनाडु प्रदेश में यह स्थिति बिल्कुल उल्टी रही। तमिलनाडु में इस बार एआईएडीएमके गठबंधन को बहुत ज्यादा वोट मिले हैं जिससे कांग्रेस और गठबंधन सरकार को झटका लगा है।