चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के उपाध्यक्ष तिंग ये श्यान ने 14 तारीख को बताया कि तिब्बत विश्व के महत्वपूर्ण पर्यटन गंतव्य के निर्माण को अपना लक्ष्य रखकर पर्यटन उद्योग आर्थिक विकास के रणनीतिक स्तंभ उद्योग के रूप में बनाएगा ।
तिंग ये श्यान ने उस दिन ल्हासा में पर्यटन प्रचार के एक शिखर मंच पर कहा कि ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान तिब्बत के पर्यटन का जोरदार विकास हुआ है।पांच वर्षो में कुल 2 करोड 12 लाख 50 हजार पर्यटकों ने तिब्बत का दौरा किया ।पर्यटकों की संख्या में सालाना वृद्धि दर 30.6 प्रतिशत दर्ज हुई और पर्यटन उद्योग की कुल आय 22 अरब 60 करोड य्वान तक पहुंची ।प्रदेश में 27 प्रथम राष्ट्रीय दर्जे के पर्यटन स्थल हैं ।छिंग हाइ तिब्बत रेल सेवा और लिन ची ,अली व शिकाजी में वायु सेवा शुरू होने से तिब्बत के पर्यटन उद्योग का ढांचागत संस्थापन दिन ब दिन संपूर्ण हो रहा है और पर्यटन सेवा का स्तर निरंतर उन्नत हो रहा है ।
तिंग ये श्यान ने बताया कि पर्यटन के क्षेत्र में तिब्बत की मुख्य छवि यानी विश्व की छत ,विशिष्ट तिब्बत प्रारंभिक तौर पर स्थापित हुई है ।बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान तिब्बत में पर्यटन-उद्योग का विस्तार करने के अलावा पर्यटन विकास का स्तर भी चौतरफा तौर पर उन्नत होगा ।
उन्होंने कहा कि तिब्बत वर्ष 2015 में 1 करोड 50 लाख पर्यटकों को आकर्षित करने व 18 अरब य्वान की पर्यटन आय प्राप्त करने की कोशिश करेगा ।