रूस पाकिस्तान के साथ आतंक विरोधी कार्रवाई में सहयोग मज़बूत करेगा। रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने 12 मई को यात्रा पर आए पाक राष्ट्रपति आसिफ़ अली जरदारी के साथ हुई वार्ता में यह बात कही।
वार्ता में दोनों नेताओं ने वर्तमान अतंर्राष्ट्रीय फ़ोसक मामलों, स्थानीय स्थिति व मध्य पूर्व सवाल पर विचार-विमर्श किया। मेदवेदेव ने कहा कि रूस अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान के साथ आपसी समन्वय व सहयोग करने को तैयार है। वर्तमान में दोनों देशों को अंतरराष्ट्रीय आतंकी खतरे का सामना करना पड़ता है और इसके मुकाबले के लिए समान कोशिश करनी चाहिए।
वार्ता के बाद दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने सिलसिलेवार द्विपक्षीय सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये और संयुक्त वक्तव्य भी जारी किया।
हैया