भारतीय अखबार द हिन्दू से मिली खबर के अनुसार भारतीय सरकार ने हाल ही में तीन साल बाद निर्यात की रकम 5 खरब अमरीकी डॉलर तक बढने का लक्ष्य पेश किया और अफ्रीका व लातिन अमरीकी देशों को निर्यात का महत्वपूर्ण बाजार बनाने का फैसला किया है। अब भारत मेर्कोसुर के साथ व्यापारिक सहयोग का विस्तार करने की कोशिश कर रहा है।
भारतीय उद्योग व वाणिज्य मंत्री श्री ज्योतिराव सिंधिया ने हाल ही में उरूगए समेत कुछ लातिन अमरीकी देशों की यात्रा की। एक सरकारी वक्तव्य में उन के हवाले से कहा गया है कि भारत व मेर्कोसुर उदार व्यापार समझौते का विस्तार करने की प्रक्रिया को गति देने के लिए कदम उठा रहे हैं। दोनों पक्ष एक दूसरे के लिए उदार सीमा शुल्क के लिए सलाह-मशविरा व्यवस्था की स्थापना करने पर सहमत हुए हैं। बाद में दोनों पक्ष भारत- मेर्कोसुर मुक्त व्यापार क्षेत्र वार्ता शुरू करेंगे।